पाली में जगदगुरू श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

पाली। जगद्‌‌गुरू श्री रामानदाचार्य की 725वां जयंती महोत्सव मंगलवार को महंत श्यामदास महाराज गिरादड़ा, महंत मंगलवास महाराज मण्डिया, संत सुरजनदास रामद्वारा खेडापा पाली के सान्निध्य में मनाया गया।

सुबह ओम हॉस्पीटल पुलिया वाले बालाजी मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें आकर्षक झांकियां एवं महिलाएं परंपरागत वेशभूषा में कलश धारण कर किए शामिल हुईं। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई समाज भवन पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। शोभायात्रा का शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भामाशाहों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।

समाज अध्यक्ष माणकचन्द वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम में सचिव हरिश वैष्णव, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण वैष्णव, सहसचिव गजानन्द वैष्णव, सह कोषाध्यक्ष मनमोहन निम्बार्क, संरक्षक मुरली मनोहर धनला, भंवरलाल निम्बार्क, पूरणप्रकाश निम्बार्क, लक्ष्मीनारायण हेमावास, श्रवणदास बागियाड़ा, संतोकदास रानीवाल, गोविन्ददास कन्टालिया, बंशीलाल मुसालिया, फतेहदास कण्टालिया, राजेन्द्र प्रसाद रानी, रामचन्द्र कराड़ी, प्रेमदासजी पाली, कन्हैयालाल माण्डा, भंवरदास खारची, उपाध्यक्ष बाबुलाल जैतारण, नारायणदास हिंगोला, रामेश्वरदास निम्बली, मोतीराम गलथनी, भंवरदास डेण्डा का सहयोग रहा। इससे पूर्व रात में भजन संध्या कलाकार मनोज निम्बार्क के नेतृत्व में आयोजित हुई। मंच संचालन आरडी वैष्णव ने किया।