सूचना सहायक भर्ती के 3415 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के कदम उठाए जाएंगे : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

जयपुर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2023 के अंतर्गत 3415 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाएगा।

कर्नल राठौड़ ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष से इस विषय पर चर्चा की जाएगी और न्यायालय में लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण कर नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अधिसूचित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 18 नवंबर 2024 से 20 दिसंबर 2024 तक किया गया। साथ ही अनुपस्थित अभ्यर्थियों को 13 जनवरी 2025 को एक और अवसर दिया गया।

विभाग के तकनीकी निदेशक एवं संयुक्त सचिव संजय जगदीश कार्णिक ने बताया कि माननीय न्यायालय के विभिन्न अंतरिम आदेशों के अनुसार 84 अभ्यर्थियों और 109 पूर्व में स्क्रूटनी फॉर्म न भरने वाले अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 193 अभ्यर्थियों के लिए 14 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक स्क्रूटनी फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग श्रेणी और उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाणपत्रों की जांच भी समांतर रूप से की जा रही है। ऐसे में स्क्रूटनी फॉर्म भरने वाले सभी अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन पूरा होने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सूचना सहायक भर्ती प्रक्रिया में कुछ विधिक बाधाएं आ रही हैं, जिन्हें दूर करने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास किए जा रहे हैं।