अजमेर। विस्तारित भारत विकास भवन का लोकार्पण समारोह 26 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे माकड़वाली रोड स्थित विशाल नगर में किया जाएगा। भारत विकास परिषद् का नव विस्तारित भवन सेवा कार्यों के लिए समर्पित रहेगा।
परिषद द्वारा संचालित निःशुल्क मेडिकल उपकरण बैंक का भी विस्तार किया जाएगा। इस प्रकल्प के तहत जरूरतमंदों के लिए मेडिकल बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, नेबुलाइजर, व्हील चेयर, एयर बैग आदि उपलब्ध कराया जाता है। भवन में निशुल्क सिलाई केंद्र सहित अन्य सेवा प्रकल्प भी चलाए जाएंगे।
भाविप अजमेर मुख्य शाखा के संरक्षक तथा ट्रस्टी सुरेश चंद गोयल ने बताया कि समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, भाविप प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी तथा प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी करेंगे। इस अवसर पर राम दरबार का भी लोकार्पण किया जाएगा।