हैदराबाद। तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के मीरपेट पुलिस थाना अंतर्गत वेंकटेश्वर कॉलोनी में एक महिला की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी।
आरोपी पुट्टा गुरुमूर्ति (39) ने 16 जनवरी को झगड़े के दौरान कथित रूप से पत्नी वेंकट माधवी (35) की हत्या की थी। आरोपी रक्षा इकाई में अनुबंध पर सुरक्षा गार्ड का काम करता है और उसने 13 साल पहले माधवी से शादी की थी। उनका एक बेटा और एक बेटी है।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक दंपती के बीच झगड़ा तब हुआ जब बच्चे घर पर नहीं थे। गुस्से में गुरुमूर्ति ने माधवी के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को ठिकाने लगाने की कोशिश में गुरुमुर्ति ने पत्नी के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, शरीर के हिस्सों को प्रेशर कुकर में उबाला, हड्डियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में पीस दिया और उन्हें पास के गांव के टैंक में फेंक दिया।
पुलिस पूछताछ में गुरुमूर्ति ने अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की और माधवी की मां को भी बताया कि वह झगड़े के बाद लापता हो गई है। जिसके बाद माधवी की मां ने 18 जनवरी को मीरपेट पुलिस थाने में माधवी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।
पूछताछ के दौरान पुलिस को गुरुमूर्ति की बातों पर संदेह हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने की बात कबूली। मामले की जांच चल रही है।