बस्सी में दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित, सफाई ठेका फर्म ब्लैक लिस्टेड

जयपुर। राजस्थान के पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा जयपुर जिले की बस्सी पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितता और अव्यवस्थाओं के कारण दो ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है जबकि ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था देखने वाली ठेका फर्म को ब्लैक लिस्ट किया गया हैं।

इस मामले में बसी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बेनाड़ा के ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण मीना और ग्राम पंचायत कानोता के ग्राम विकास अधिकारी प्रभुनारायण मीना को निलंबित किया गया है और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी गई है।

दिलावर ने बताया कि 23 जनवरी को जयपुर जिले की बस्सी पंचायत समिति क्षेत्र की दो ग्राम पंचायत कानोता और बैनाड़ा का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया था जहां जगह-जगह गंदगी और अव्यवस्थाएं पाई गई थी।

उन्होंने कहा कि संबंधित ग्राम विकास अधिकारी एवं ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं और सरपंचों की लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।