जोधपुर के पीपाड़ में तहसीलदार के नाम से 4000 रुपए घूस लेते दलाल अरेस्ट

जोधपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को जोधपुर जिले के पीपाड़ में एक दलाल को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

एसीबी के पुलिस महानिदेशक डाॅ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि ब्यूराे की जोधपुर शहर इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि तहसील कार्यालय पीपाड़ सिटी में उसकी रजिस्ट्री में संशोधन करवाने की एवज में दलाल जितेन्द्र मुन्दियाडा उर्फ जीताराम रीडर एवं तहसीलदार के नाम से चार हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की जोधपुर इकाई में पुलिस उपाधीक्षक किशन सिंह चारण एवं पुलिस निरीक्षक सुनिता कुमारी के नेतृत्व में गठित ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर जितेन्द्र मुन्दियाडा को रीडर एवं तहसीलदार के नाम से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। डॉ मेहरड़ा ने बताया कि तहसीलदार पीपाड सिटी उनके उनके रीडर की संदिग्ध भूमिका की जांच की जाएगी।