Union Budget : वेतनभोगी को 12.75 लाख रुपए तक आयकर नहीं लगेगा

नई दिल्ली। वित्त मंत्री सीतारमण ने शनिवार को मध्यम वर्ग विशेषकर वेतनभोगियों को बड़ी राहत देते हुए वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट में जो प्रस्ताव किए हैं उससे 12.75 लाख रुपए तक की आय पर अब कोई आयकर नहीं लगेगा और 24 लाख रुपए या उससे अधिक आय वालों को 1.10 लाख रुपए की बचत होगी वहीं इस प्रस्ताव से सरकार को एक लाख करोड़ रुपए का राजस्व घट जाएगा।

सीतारमण ने राष्ट्र निर्माण में मध्यम वर्ग पर भरोसा जताते हुए बजट में नई आयकर व्यवस्था के तहत नए प्रत्यक्ष कर स्लैब और दरों का प्रस्ताव किया गया है, ताकि प्रति वर्ष 12 लाख तक की कुल आय के लिए कोई आयकर न देना पड़े, यानी पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय को छोड़कर प्रति माह एक लाख की औसत आय और 75,000 रुपए की मानक कटौती के कारण प्रति वर्ष 12.75 लाख रुपए तक कमाने वाले वेतनभोगी व्यक्ति को आयकर नहीं देना होगा। नई कर संरचना और अन्य प्रत्यक्ष कर प्रस्तावों के कारण, सरकार को लगभग एक लाख करोड़ का राजस्व खोना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार ने लोगों की जरूरतों को समझने के लिए कदम उठाए हैं। प्रत्यक्ष कर प्रस्तावों में मध्यम वर्ग पर विशेष ध्यान देने के साथ व्यक्तिगत आयकर सुधार, टीडीएस-टीसीएस को युक्तिसंगत बनाना, अनुपालन बोझ में कमी के साथ स्वैच्छिक अनुपालन को प्रोत्साहन, व्यापार करने में आसानी और रोजगार और निवेश को प्रोत्साहित करना शामिल है। बजट में नई कर व्यवस्था के तहत संशोधित कर दर अब इस प्रकार होगी।

सीतारमण ने कहा कि नएये स्लैब के तहत शून्य से चार लाख रुपए तक की आय पर शून्य कर, चार लाख रुपए से आठ लाख रुपए तक पांच प्रतिशत, आठ लाख रुपए से 12 लाख रुपए तक 10 प्रतिशत, 12 लाख रुपए से 16 लाख रुपए की आय पर 15 प्रतिशत, 16 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक की आय पर 20 प्रतिशत, 20 लाख रुपए से 24 लाख रुपए तक 25 प्रतिशत और 24 लाख रुपए से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत आयकर लगेगा।

उन्होंने कहा कि टीडीएस या टीसीएस को तर्कसंगत बनाने के लिए बजट में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अर्जित ब्याज पर कर कटौती की सीमा को मौजूदा 50,000 रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा, किराए पर टीडीएस की सीमा को 2.4 लाख रुपए वार्षिक से बढ़ाकर छह लाख रुपए कर दिया गया है। अन्य उपायों में टीसीएस एकत्र करने की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपए करना और केवल गैर-पैन मामलों में उच्च टीडीएस कटौती जारी रखना शामिल है।

वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस के भुगतान में देरी को अपराधमुक्त करने के बाद अब टीसीएस भुगतान में देरी को भी अपराधमुक्त कर दिया गया है। स्वैच्छिक अनुपालन को प्रोत्साहित करते हुए, बजट में किसी भी आकलन वर्ष के लिए अद्यतन रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा को मौजूदा दो वर्षों की सीमा से बढ़ाकर चार वर्ष कर दिया गया है।

देश में 90 लाख से ज़्यादा करदाताओं ने अपनी आय अपडेट करने के लिए अतिरिक्त कर का भुगतान किया है। छोटे चैरिटेबल ट्रस्ट /संस्थाओं को उनके पंजीकरण की अवधि पांच से बढ़ाकर 10 साल करके लाभ दिया गया है, जिससे अनुपालन का बोझ कम हुआ है। इसके अलावा, करदाता अब बिना किसी शर्त के दो स्व-कब्जे वाली संपत्तियों के वार्षिक मूल्य को शून्य के रूप में दावा कर सकते हैं।

पिछले बजट की विवाद से विश्वास योजना को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें लगभग 33,000 करदाताओं ने अपने विवादों को निपटाने के लिए इस योजना का लाभ उठाया है। वरिष्ठ और अति वरिष्ठ नागरिकों को लाभ देते हुए, 29 अगस्त, 2024 को या उसके बाद राष्ट्रीय बचत योजना खातों से की गई निकासी को छूट दी गई है। एनपीएस वात्सल्य खातों को भी इसी तरह का लाभ मिलेगा।

इलैक्ट्रानिक्स सामान, जीवन रक्षक दवा, बैटरी और चमड़े के उत्पाद होंगे सस्ते

सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के केन्द्रीय बजट में कई वस्तुओं पर आयात शुल्क में कमी की है जिससे बजट प्रावधान लागू होने के बाद ये वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए इलैक्ट्रॉनिक्स सामानों, 36 जीवन रक्षक दवाओं, कैंसर की दवाओं, इलैक्ट्रिक गाडियों, मोबाइल फोन, मोबाइल बैटरी, फिश पेस्ट, चमडे के उत्पाद और एलईडी टीवी आदि पर आयात शुल्क में कमी करने की घोषणा की है। इससे इन चीजों के सस्ता होने की पूरी संभावना है।

इसके अलावा कोबाल्ट, लिथियम-आयन बैटरी, जिंक और कुछ अन्य खनिजों पर से भी आयात शुल्क में कमी की जाएगी। बजट में फ्लैट पैनल डिस्प्ले और टीवी डिस्प्ले तथा फैबरिक पर आयात शुल्क बढने से इनकी कीमतें बढ सकती हैं।

बजट में रक्षा मंत्रालय के लिए रिकार्ड 6.81 लाख करोड़ रुपए का आवंटन