फतेहाबाद में कोहरे के कारण भाखड़ा नहर में गिरी गाड़ी, 12 की मौत

फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में शुक्रवार देर रात घने कोहरे के कारण एक गाड़ी के भाखड़ा नहर में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है।

मृतकों की पहचान सुरेंद्र सिंह (55), झंडो बाई (65), बलवीर सिंह (60), तारो बाई (60), जंगीरो बाई (45), लखविंदर कौर (25), सहज दीप (01), गांव रियोंद मानसा (पंजाब) निवासी जसविंद्र सिंह (35), संजना (12), रविन्द्र कौर (35), गांव सरपाली जिला मानसा निवासी छिरा बाई (60) और गांव फतेहपुर निवासी कनतो बाई (45) शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रतिया के गांव महमड़ा से 14 लोग पंजाब के जलालाबाद में शादी में शामिल होने गाड़ी से जा रहे थे। रास्ते में घनी धुंध के चलते सरदारेवाला के पास गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई। हालांकि, गाड़ी गिरने पहले इसका चालक जरनैल सिंह गाड़ी से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। वहीं उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे लोग जमा हो गए। उन्होंने गाड़ी से लोगों को बिना किसी साधन के निकालने की कोशिश की, जिससे उन्होंने एक बच्चे रियोंद निवासी अरमान (10) को बचा लिया।