पाकिस्तान में टिकटॉक वीडियो के कारण किशोरी की गोली मारकर हत्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक व्यक्ति ने टिकटॉक वीडियो के कारण अपनी लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी है। हाल ही में अमरीका से अपने परिवार को वापस पाकिस्तान ले आए इस व्यक्ति ने अपनी किशोर बेटी की हत्या करने की बात कबूल की है। व्यक्ति को अपनी लड़की के टिकटॉक वीडियो पसंद नहीं थे।

अनवर उल हक पर मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा में अपनी बेटी हीरा को गोली मारने की बात स्वीकार करने के बाद हत्या का आरोप लगाया गया। अनवर ने शुरू में जांचकर्ताओं को बताया कि अज्ञात लोगों ने गोली चलाई। अमरीकी नागरिकता रखने वाले अनवर ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की पोस्ट आपत्तिजनक लगीं।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि वे सभी कोणों से जांच कर रहे हैं जिसमें ऑनर किलिंग की संभावना भी शामिल है जो कि देश में असामान्य नहीं है। मानवाधिकार समूहों के अनुसार पाकिस्तान में हर साल सैकड़ों लोग जिनमें से अधिकांश महिलाएं हैं तथाकथित ऑनर किलिंग में मारे जाते हैं। ये हत्याएं आमतौर पर रिश्तेदारों द्वारा की जाती हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हीरा अनवर की उम्र 13 से 14 साल के बीच थी। प्रवक्ता ने कहा कि उसके परिवार को उसकी पोशाक, जीवनशैली और सामाजिक मेलजोल से आपत्ति थी। उन्होंने कहा कि परिवार 25 साल तक अमरीका में रहा और हीरा ने अपने परिवार के पाकिस्तान वापस आने से पहले ही टिकटॉक पर सामग्री पोस्ट करना शुरू कर दिया था। जांचकर्ताओं ने कहा कि उनके पास उसका फोन है जो लॉक है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि हत्या के सिलसिले में उसके पिता के साले को भी गिरफ्तार किया गया है।