झुंझुनूं में छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वाले दो अध्यापक निलंबित

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनू जिले में बामलास गांव के एक सरकारी स्कूल में दो अध्यापकों को छात्राओं से छेड़छाड़ करने एवं अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बामलास के प्रधानाचार्य मांगीलाल वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल के दो अध्यापकों पर छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इसकी सूचना सहायक ब्लाक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) उदयपुरवाटी आत्माराम वर्मा को दी गई। सीबीईओ आत्माराम ने बताया कि दोनों अध्यापक ताराचन्द सैनी एवं नत्थूसिंह को निलम्बित कर दिया गया है। उनका मुख्यालय सीबीईओ कार्यालय रखा गया है।

मामले की सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया एवं नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्राओं के बयान लिए हैं। छात्राओं ने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते पुलिस ने दोनों अध्यापकों को हिरासत में ले लिया।

छात्राओं के परिजन और ग्रामीणों में रोष देखते हुए अन्य अध्यापकों ने दोनों अध्यापकों को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। इससे पहले एक ग्रामीण महिला ने कमरे में अध्यापक की धुनाई कर दी। करीब तीन घंटे तक दोनों अध्यापकों को कमरे में बंद रखा गया और बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन चलता रहा।