किशनगढ़। बसंत पंचमी पर किशनगढ़ स्थापना दिवस के 414 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार शाम किशनगढ़ किला चौक पर भव्य आतिशबाजी की गई।
कार्यक्रम आयोजक मां भारती रक्षा मंच संस्थान के सदस्यों ने इस मौके पर शहरवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी तथा मुंह मीठा कराकर बधाई दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मां भारती रक्षा मंच के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोनगरा, एडवोकेट विजय पारीक, नेमीचंद जोशी, गिरधर पुरोहित, दौलत सोनी, विनोद झंवर, सुनील दाधीच, संजय कोहली, गिरिराज दायमा, हर्षित सोनगरा विजय टाक, भगवती चरण जोशी, विनोद कुमार भार्गव, एडवोकेट राजेंद्र आचार्य, राजेंद्र कर्णावट, राजेश शर्मा, हरीश वर्मा, कुंज बिहारी माथुर, मंजू माथुर समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।