जयपुर की पिंजरापोल गौशाला में मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को श्री पिंजरापोल गौशाला में बसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया जिसमें मां शारदा का पूजन एवं वंदन किया गया।

टोंक रोड स्थित इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड एग्रीकल्चर स्किल डेवलपमेंट, ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एवं एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज के एमएससी (वनस्पति विज्ञान) फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के साथ अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद वी जैविक पादप केंद्र की समस्त कार्यकर्ताओं देश एवं राष्ट्र को प्राकृतिक खेती के प्रकल्प के अंतर्गत आगे बढ़ाने की संकल्प के साथ गौ सेवा की दृष्टि से, मन बुद्धि और चेतन से ईश्वर से प्रार्थना की।

इस दौरान मां शारदा के चरणों में पुष्प एवं ऋतु फल इत्यादि के साथ वैदिक रीति रिवाज से पूजन कर बसंत पंचमी का पर्व मनाया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ अतुल गुप्ता ने कहा कि हम मां सरस्वती से यह विनती करते हैं की सभी विद्यार्थियों को प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में इस राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने के उपलक्ष में एक नई चेतना जागने के लिए प्रेरित करें।

दुर्गापुरा खंडेलवाल क्लब ने मनाया खंडेलवाल दिवस

जयपुर में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर दुर्गापुरा खंडेलवाल क्लब ने खंडेलवाल दिवस मनाया। क्लब के संस्थापक अनुप गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा श्री राधा मोहनजी के मंदिर में प्रातः सभी बंधुओं को पीला दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया और उसके बाद मां सरस्वती की आराधना और पूजा की गई।

कार्यक्रम संयोजक राजेश टोडवाल ने बताया कि कार्यक्रम में दुर्गापुरा के खंडेलवाल परिवार के सभी सदस्य पीले वस्त्रों में परिवार सहित सम्मिलित हुए। इसमें महिलाओं द्वारा 251 दीयों से मां सरस्वती और श्री राधा कृष्ण भगवान की आरती की गई।कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरित किया गया।