जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि पहले कैंसर पीड़ित सुनाई देता था, अब कैंसर विजेता सुनकर मन को सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि कैंसर को दृढ़ आत्मविश्वास से हराया जा सकता है।
देवनानी रविवार को यहां विद्या आश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित कैंसर विजेता दिवस पर कैंसर विजेताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीमार व्यक्ति को जब दवाई के साथ आत्मीयता का भाव मिलता है तो वह जल्दी ठीक हो जाता है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को इसीलिए मानव सेवा के मंदिर बनाए जाने चाहिए।
उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। देवनानी ने कैंसर विजेता शौर्य, लक्ष्मी देवी और विजेंद्र को सम्मानित किया। देवनानी ने कैंसर विजेता प्रशांत का गाना सुना। डॉली सैनी, मनस्वी और ज्योति से उनकी कैंसर पर विजय पाने की कहानी सुनी और मनीला, सोनल व मनस्वी का नृत्य देखा।
उन्होंने कहा कि मरीजों और जरूरतमंदों की सेवा करने वाले भगवान के स्वरूप होते हैं। सेवा करने का कार्य अच्छे लोगों को ही मिलता है। उन्होंने कहा कि कैंसर बदलते खान-पान और बदलती जीवन शैली के कारण हो रहा है। लोगों को प्रकृति से जुड़ने वाली जीवन शैली को अपनाना चाहिए। सनातन संस्कृति, सेवा का भाव और आत्मविश्वास से जीवन की हर कठिन समस्या पर विजय पाई जा सकती है।
देवनानी ने कहा की कैंसर जैसी बीमारी से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता का प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांव के लोगों को भी इस बीमारी से बचाने वाले उपाय बताने होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ