महाकुंभ : बसंत पचमी पर श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, लगे जयकारे

महाकुंभनगर। महाकुंभ मेला-2025 के अंतिम अमृत स्नान बसंत पंचमी के दिन सोमवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर फूलों की बारिश की गई। पुष्प वर्षा की शुरुआत सुबह 6.30 बजे से ही हो गई। श्रद्धालुओं और साधु-संतों पर स्नान के दौरान कई चक्र में वर्षा कराई जाएगी।

गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद नागा संन्यासियों, संतों और श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए। पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा और पहले अमृत स्नान पर्व मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गई थी, जबकि मौनी अमावस्या के दूसरे अमृत स्नान पर भी सांकेतिक रूप से पुष्प वर्षा कराई गई।

प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों से बारिश की जा रही है। पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा और पहले अमृत स्नान पर्व मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसााईं गई थीं जबकि मौनी अमावस्या के दूसरे अमृत स्नान पर भी सांकेतिक रूप से पुष्प वर्षा कराई गई। उद्यान विभाग की ओर 20 क्विंटल से अधिक मात्रा में गुलाब के फूलों का स्टॉक जमा किया गया था। वहीं 5 क्विंटल फूल रिजर्व में भी रखे गए हैं।

त्रिवेणी स्नान के साथ भगवान राम की भक्ति का अनूठा संगम

प्रयागराज में महाकुम्भ के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में स्नान के साथ ही भगवान राम की भक्ति का अनुपम संगम भी देखने को मिल रहा है।

संगम में पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालु जब बाहर निकलते हैं तो उनकी भेंट राम भक्त विनोद मिश्रा से होती है। भगवान राम के प्रति उनकी भक्ति अद्वितीय है और प्रभु श्रीराम के प्रति उनकी श्रद्धा सभी के लिए एक प्रेरणा है।

राम भक्त विनोद मिश्रा की भक्ति की विशेषता यह है कि वे जो कुछ भी लिखते हैं, उसमें हर अक्षर में ‘राम’ नाम समाहित होता है। उनके पास ऐसी कई पुस्तिकाएं हैं, जिनमें उनकी भक्ति के अमूल्य साक्ष्य अंकित हैं।

यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति गहरा प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हैं। उन्होंने मोदी और योगी का नाम भी ‘राम’ के साथ लिखा है। उनकी अटूट भक्ति और समर्पण श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है।