रोहतास : 27 साल पुराने दोहरे हत्याकांड मामले में 19 लोगों को उम्रकैद

सासाराम। बिहार में रोहतास जिले की एक अदालत ने 27 वर्ष पुराने दोहरे हत्या के मामले में बुधवार को 19 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) अनिल कुमार ने यहां दोहरे हत्या के मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 19 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

दोषियों में शिवसागर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी उमाशंकर महतो, बलि महतो, संतन महतो, रमेंद्र महतो, अर्जुन महतो, हीरा राम महतो, दशरथ महतो, रामचंद्र महतो, अशोक महतो, गुपूत महतो, रामनाथ महतो, अरुण महतो ,रामाशीष महतो, उमेश महतो, सुनील महतो, राजेश्वर महतो, प्रेमचंद महतो, परमानन्द महतो और विश्वनाथ महतो शामिल हैं।

अदालत ने दोषियों पर 50000-50000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर दोषियों को को छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

उल्लेखनीय है कि जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में 12 अक्टूबर 1997 को दोषियों ने जंगबहादुर माली और विनोद माली की हत्या कर दी थी। इस मामले में जंगबहादुर माली के भतीजा संजय माली ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।