जयपुर में रोडवेज बस-कार की टक्कर से 8 लोगों की मौत, 4 घायल

जयपुर/भीलवाडा। राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर माखमपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को राजस्थान परिवहन निगम की बस और कार की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और अन्य चार घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि भीलवाडा जिले के कोटडी निवासी कार में बैठकर जयपुर आ रहे थे तभी मोखमपुरा पुलिया के समीप यह हादसा हुआ। रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी।

उन्हाेंने बताया कि रोडवेज बस का टायर फटने से डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई और अन्य चार घायल हो गए। घायलों को दूदू एवं जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।