बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के पूगल थाना क्षेत्र में कल देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक किशोर सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान रामडा गांव के जेठूसिंह (35), मुकंदसिंह (18) और पृथ्वीसिंह (14) के रूप में हुई है। तीनों कल देर रात डेलीतलाई से खरीदारी करके अपने गांव रामडा लौट रहे थे। रामडा से करीब एक किलोमीटर पहले किसी वाहन की टक्कर लगने से तीनों बुरी तरह से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने तीनों को निकटवर्ती पूगल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां तीनों की मौत हाे गयी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।