ऑटोमैटिक सिगनलिंग कार्य के कारण रेल सेवाएं रहेगी प्रभावित

अजमेर। जयपुर मण्डल के भांवसा-नरैना-साखुन रेलखण्ड ऑटोमैटिक सिगनलिंग कार्य के कारण आठ एवं नौ मार्च को रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलगाडी नंबर 12015 नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी रेलसेवा नौ मार्च को जयपुर तक संचालित होगी। यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12016 अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी रेलसेवा नौ मार्च को अजमेर के स्थान पर जयपुर स्टेशन से संचालित होगी।

गाडी नंबर 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो आठ मार्च को जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर तक संचालित होगी। यह गाडी सांगानेर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी नंबर 12182 अजमेर-जबलपुर नौ मार्च को अजमेर के स्थान पर सांगानेर स्टेशन से संचालित होगी। गाडी नंबर 12195 आगराफोर्ट-अजमेर नौ मार्च को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी यह गाडी खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी नंबर 12196, अजमेर-आगराफोर्ट नौ मार्च को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।

इसी प्रकार गाडी नंबर 12413 अजमेर-जम्मूतवी नौ मार्च को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा स्टेशान से संचालित होगी यह गाडी अजमेर-खातीपुरा स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी नंबर 12414 जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो आठ मार्च को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। यह गाडी खातीपुरा -अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी नंबर 12991 उदयपुर-जयपुर नौ मार्च को अजमेर तक संचालित होगी यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी नंबर 12992 जयपुर-उदयपुर 9 मार्च को जयपुर के स्थान पर अजमेर स्टेशन से संचालित होगी यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी नंबर 19618, रेवाड़ी-मदार नौ मार्च को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह पीपली का बास स्टेशन तक संचालित होगी। यह गाडी पीपली का बास-मदार जं. स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी नंबर 20979 उदयपुर-जयपुर नौ मार्च को अजमेर तक संचालित होगी। यह गाडी अजमेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी नंबर 20980, जयपुर-उदयपुर नौ मार्च को जयपुर के स्थान पर अजमेर स्टेशन से संचालित होगी। यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।