नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस भले ही कहीं नजर नहीं आ रही है लेकिन पार्टी के महिला संगठन की राष्ट्रीय प्रमुख एवं कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लाम्बा ने कहा है कि चुनाव के रुझान जो भी हों, लेकिन दिल्ली के गुनाहगारों को जनता माफ नहीं करेगी।
लाम्बा ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि मैं आज सुबह सबसे पहले कालकाजी मंदिर गई हूं। मुझे नहीं मालूम कि दिल्ली में किसका फायदा हो रहा है और किसका नुकसान हो रहा है लेकिन मुझे मालूम है कि दिल्ली के लोग दिल्ली के गुनाहगार को माफ नहीं करेंगे। जिसने दिल्ली का नुकसान किया है उसका नुकसान हो रहा है, यह तय है।
इस बीच कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा कि हम राजनीतिक लोग हैं और गलतियां हो सकती हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में कमी रही है और हम इसको स्वीकार करते हैं। उन्होंने भाजपा के आरोप पर कहा कि इस पार्टी का कोई प्रचार तब तक पूरा नहीं होता है, जब तक गांधी परिवार को भला बुरा नहीं कहते हैं।
तीन दिन की यात्रा पर अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कुन्नूर पहुंची पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनाव परिणामों को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाते हुए पत्रकारों के सवाल पर कहा कि मुझे नहीं मालूम कि दिल्ली विधानसभा के परिणाम का क्या रुझान है।