राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने महाकुम्भ में किया स्नान

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर पवित्र स्नान कर मां गंगा की पूजा अर्चना की।

देवनानी ने इस इस पावन, ऐतिहासिक और सनातन संस्कृति के अदभुत मौके पर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि यह स्वर्णिम पावन अवसर 144 वर्ष बाद मिला है।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में करोड़ों की संख्या में लोगों के पहुंचने के बावजूद भी वहां स्नान और पूजा अर्चना की बेहतरीन, स्वच्छ और सुरक्षित व्यवस्थाएं हैं। देवनानी ने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने महाकुंभ में राजस्थान के मंत्रिमंडल और सभी विधायक को पवित्र स्नान कराने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

देवनानी ने कहा कि हमारे देश की प्राचीन संस्कृति और परम्परा समृद्ध है। ऐसी पुरातन एवं वैभवशाली सनातन संस्कृति और परम्परा दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलती है। उन्होंने हवाई जहाज में मौजूद मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक के साथ जय श्रीराम के पावन शब्द एक स्वर में गुजायमान कर वातावरण को पावन सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता का बना दिया। उन्होंने प्रयागराज में पावन स्थल पर स्थापित मंदिरों के दर्शन किए और संतों का आशीर्वाद भी लिया।