अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय मे सोशल मीडिया कोर्डिनेटर पद पर कार्यरत टीकम चंद को विशिष्ट सेवा के लिए 27 फरवरी को आयोजित रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबंधक अमिताभ सम्मानित करेंगे।
अजमेर के मूल निवासी टीकम चंद मूल रूप से वरिष्ठ अनुभाग अभियंता डीजल के पद पर डीजल लोकोमोटिव शेड भगत की कोठी जोधपुर में कार्यरत थे। उन्हें उनकी प्रतिभा को देखते हुए 2 साल पहले प्रधान कार्यालय जनसंपर्क विभाग में सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर के पद पर पदस्थापित किया गया। टीकमचंद के अथक मेहनत एवं परिश्रम से उत्तर पश्चिम रेलवे के सोशल मीडिया फेसबुक एवं ट्विटर पर लाखों फॉलोअर हो गए हैं, साथ हे इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब पर भी फॉलोअर की संख्या लगातार बढ़ती गई है।
टीकमचंद रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जहां एक और रेलवे के दिन प्रतिदिन दिन की जानकारी आम लोगों से साझा करते हैं वहीं दूसरी ओर रोचक प्रश्नावली रेल संबंधित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक जानकारी देने के साथ ही सम्मानित रेल यात्रियों की शिकायतें दूर करने के लिए 24X7 ट्विटर सेल के संचालन में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वहन कर रहे हैं।
श्रवण कुमार चौहान के पुत्र टीकमचंद ने अपनी इंजीनियरिंग गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर से पूर्ण की है एवं MNIT, जयपुर से MTech की डिग्री प्राप्त की है तथा वे निरंतर उत्तर पश्चिम रेलवे सोशल मीडिया को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं।