सेमिनार एवं परिषद की गतिविधियों से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व निर्माण संभव : प्रो. मनोज बहरवाल

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के रसायन शास्त्र विभाग में पीजी सेमिनार एवं रसायन शास्त्र परिषद का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो मनोज कुमार बहरवाल थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ प्राचार्य, विभागाध्यक्ष डॉक्टर वंदना माथुर, UG संयोजक डॉ राकेश कुमार टांक, PG संयोजक डॉ सत्येंद्र जैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। पीजी क्लास की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

PG सेमिनार एवं रसायन शास्त्र परिषद के तत्वावधान में वर्षपर्यंत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, नारा लेखन, साक्षात्कार, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्मरण शक्ति प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जाता है।

कार्यक्रम में PG सेमिनार के परामर्शदाता डॉ सत्येंद्र कुमार जैन व रसायन शास्त्र परिषद सदस्य डॉ सरला कुमारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया गया।

विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो बहरवाल ने कहा कि PG सेमिनार एवं रसायन शास्त्र परिषद की गतिविधियों में नियमित रूप से भाग लेकर विद्यार्थी अपने जीवन में व्यक्तित्व का विकास, सृजनशीलता एवं नेतृत्व कोशल विकसित कर सकते हैं। यह दोनों इस प्रकार के प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने चरित्र को गढ सकते हैं और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकते हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग अध्यक्ष डॉ वंदना माथुर ने स्वागत उद्बोधन प्रदान किया।अंत में डॉ सुचित्रा चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज बतरा ने किया। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ. अतुल कुमार शर्मा, डॉ रश्मि शर्मा, डॉ सुरेंद्र कुमार अरोरा, डॉ अरुण पारीक, डॉ अशोक कुमार, डॉ कविता कुमारी, डॉ कैलाश, डॉ गजेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।