पाली में ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार महिला, उसके दो बच्चों की मौत

पाली। राजस्थान में पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में नया गांव मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि नया गांव स्थित जगदंबा कॉलोनी निवासी हेमाराम बावरी (30) अपनी पत्नी संतोष (25), पुत्र कमलेश (8) और पुत्री ललिता (5) के साथ रविवार रात को मोटरसाइकिल से जाडन गांव जा रहा था। इसी दौरान ओवरब्रिज पर चढते समय ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में संतोष, कमलेश एवं ललिता की मौत हो गई जबकि हेमराम घायल हो गया।

घायल हेमाराम को बांगड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जहां आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।