जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के रेनवाल थाना क्षेत्र में सोमवार को दो कारों की भिड़ंत में एक महिला और उसकी दो पुत्रियों की मौत हो गई तथा पति और पुत्र घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में चौमूं रेनवाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरसोली ईंट भट्ठे के समीप दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में जमना देवी (48), उसकी पुत्री सीमा (26) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लक्ष्मी (20) की उपचार के दौरान मौत हो गई।
हादसे में जमना देवी के पति बाबूलाल यादव और पुत्र सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका चौमूं अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।