बाड़मेर में कुख्यात तस्कर बिरधाराम की करीब दो करोड़ की अवैध संपत्ति फ्रीज

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिला पुलिस द्वारा सदर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी में लंबे समय से लिप्त अपराधियों की अवैध संपत्ति फ्रीज करने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत कुख्यात तस्कर बिरधाराम (27) की करीब दो करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति फ्रीज की है, जिसमें एक आवासीय भवन, हुंडई क्रेटा कार एवं तीन स्लीपर बसें हैं।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने सोमवार को बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा तस्करों द्वारा तस्करी की कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को फ्रीज कराने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में थानाधिकारी सदर को जानकारी मिली कि मादक पदार्थ तस्करी में 12 साल से सक्रिय हार्डकोर अपराधी बिरधाराम जाट ने करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने बताया कि इस पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करके पुलिस दल का गठन किया गया।

मीना ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गालाबेरी गांव में तस्कर द्वारा बनाए गए आलीशान आवासीय भवन फ्रीज करके बोर्ड लगा दिया गया। साथ ही एक हुंडई क्रेटा कार एवं निर्माण कंपनी की तीन स्लीपर बसें फ्रीज की गईं।

आरोपी 2012 से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। इसके विरुद्ध थाना कोतवाली, गिड़ा, सदर, सिणधरी, मंगलवाड एवं निंबाहेड़ा सदर थाने में 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं।