जयपुर। प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से जयपुर में भाजपा जिलाध्यक्षों के शिष्टमंडल के साथ सिरोही की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने शिष्टाचार भेंट कर आभार जताया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए जिले की कमान सौंपने पर कृतज्ञता प्रकट कर कहा कि वे इस विश्वास पर खरा उतरने का शत प्रतिशत प्रयास करेंगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिलकर विकसित राजस्थान, सशक्त राजस्थान के संकल्प को साकार करना है। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों को अवसर मिला है कि वे जन आकांक्षाओं को पूरा करने में योगदान देने के साथ-साथ संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाते हुए प्रदेश को खुशहाल और विकसित बनाने का है। इस मौके पर नव दायित्व प्राप्त करने वाले जिलाध्यक्षों को इस स्नेहिल मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष से मार्गदर्शन मिला।