चेन्नई। तमिलनाडु में तंजावुर जिले के पल्लथुर गांव के स्कूल में सोमवार को सातवीं कक्षा की एक छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी और अस्पताल ले जाने के बाद वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना पल्लथुर गांव स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में कल उस समय हुई जब 12वीं कक्षा की छात्रा कविबाला अचानक स्कूल परिसर में बेहोश होकर गिर पड़ी। छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृत छात्रा के माता-पिता को पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। स्टालिन ने छात्रा की मौत पर गहरा दुख जताया और कहा कि यह उसके माता-पिता और उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से छात्रा के माता-पिता को पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।