जयपुर। राजस्थान में जयपुर (ग्रामीण) जिले चंदवाजी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 12 लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन वर्ष से फरार मुख्य आरोपी महिला थोकला लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी थोकला बुंदा कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी 1-37 चिगुरावाड़ा दक्षिण पुलिस स्टेशन एमआर पल्ली तिरुपति राज्य आंध्र प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गिरोह के चार सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बुधवार को बताया कि साईबर ठगी की मुख्य आरोपी थोकला लक्ष्मी (40) को तिरूपति आन्ध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि दो नवम्बर 2021 को निम्स यूनिवर्सिटी चंदवाजी में कार्यरत जयपुर के सी स्कीम निवासी रचित माथुर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि टेलीग्राम पर मंदीश खान नाम के व्यक्ति ने बिजनेस के पांच स्तर पूरे करने पर राशि दुगुनी होने का झांसा देकर उससे 12 लाख रूपए ठग लिये थे।
इस पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के ठिकानों की पड़ताल करके इस गिरोह के ए अरुण कुमार रेड्डी, अब्दुल गनी निवासी तिरुपति आन्ध्रप्रदेश और गोपाल सिंह चुडावत एवं मोहम्मद जाहिद खान निवासी चितौड़गढ़ को गिरफ्तार किया था।
शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया कि तिरूपति की थोकला लक्ष्मी एवं ए अरूण रेड्डी द्वारा टेलीग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर बिजनेस के लेवल बताकर अलग-अलग बिजनेस लेवल पर रकम जमा करवाई जाती है। पांच लेवल पूरे करने पर राशि दुगुनी होने का झांसा दिया जाता है। ठगी की राशि से क्रिप्टो करेंसी का व्यापार किया जाता है।
इस मामले में मुख्य आरोपिया थोकला लक्ष्मी घटना के बाद से ही फरार थी। जिसको मुखबिर की सूच़ना बाद के आंध्रप्रदेश में गिरफ्तार कर लिया गया।