CM पद से छिनते ही केजरीवाल ने की ऐसी हरकत, BJP ने कहा डिजिटल लुटेरा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को निजी खाते में तब्दील किए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया है और उन्हें डिजिटल लुटेरा करार देते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना से इस लूट को रोकने तथा केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने गुरुवार को कहा कि केजरीवाल ने सरकारी पैसे से बने, बढ़े और पहचान बनाने वाले मुख्यमंत्री कार्यालय के एक्स खाते सीएमओदिल्ली को खुद का निजी एक्स पोस्ट खाता बना लिया है और उसका नाम केजरीवालएटवर्क कर दिया है।

उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि केजरीवाल 10 साल के शासनकाल में राशन कार्ड से लेकर शीश महल घोटाला, ऑटो परमिट से लेकर शराब घोटाले तक और ना जाने कितने ही घोटाले किये, लेकिन आज जो नई डिजिटल लूट सामने आई है, वह अभूतपूर्व है। शायद ही देश में किसी निवर्तमान सरकार ने ऐसा किया होगा। उन्होंने कहा कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि केजरीवाल डिजिटल लुटरे भी बन गए हैं।

भाजपा नेता ने सक्सेना से अपील की है कि वह सरकारी पैसे से बने-बढ़े एक्स पोस्ट हैंडल ‘सीएमओदिल्ली’ का नाम बदल कर ‘केजरीवालएटवर्क’ किए जाने को लेकर दिल्ली सरकार के सोशल मीडिया और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग से रिपोर्ट मांगें और इस डिजीटल लूट को रोकें।

उन्होंने कहाकि ‘सीएमओदिल्ली एक्स पोस्ट से लाखों लोग मुख्यमंत्री का पोस्ट मान कर जुड़े थे लेकिन अचानक यह डिजिटल लूट करवा के केजरीवाल ने लोगों की निजी जानकारी भी लूट ली है और इसको लेकर उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।