चूरू। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को चूरु जिले में लॉर्डस इन्टरनेशनल टीटी कॉलेज सादुलपुर के लिपिक उम्मेद शर्मा को एक मामले में बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी चूरू को एक शिकायत मिली कि परिवादी का पुत्र जो लॉर्डस इन्टरनेशनल टीटी कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष का छात्र है कि हाजरी पूर्ण कर परीक्षा में बैठाने तथा इन्टर्नशीप के लिए कॉलेज का लिपिक उम्मेद शर्मा प्रथम वर्ष के लिए बीस हज़ार रूपये रिश्वत के रुप में मांग रहे हैं।
मेहरड़ा ने बताया कि इस पर एसीबी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी उम्मेद शर्मा कॉलेज में 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निराकरण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।