अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को सेमिनार हाल में फिलोसॉफिकल काउंसलिंग सेंटर, दर्शन शास्त्र विभाग एवं एसपीपीसीएसएच के संयुक्त तत्वावधान में क्रिटिकल थिंकिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डा मनोज कुमार बहरवाल ने की। मुख्य वक्ता प्रो राजकुमार व विशिष्ट वक्ता प्रो रेखा यादव और कादमिक प्रभारी प्रो अनिल कुमार दीधीच, प्रो विभा खन्ना भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में संज्ञानात्मक पूर्वाग्रह विषय को सहज तरीके से प्रस्तुत किया गया साथ ही विविध गतिविधियों व प्रश्नों के जरिए विद्यार्थियों को क्रिटिकल थिंकिंग के बारे में समझ विकसित करने के तरीकों एवं उपायों के बारे में बताया गया।
कार्यशाला में दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो हीरू फेरवानी, प्रो रामानंद कुलदीप, प्रो उदय सिंह, प्रो पिंकी योगी के साथ अन्य संकाय सदस्य व विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यशाला का संचालन डा जरफिशा जैदी ने किया।
गणित विभाग की यूजी समिति का समारोह
इसी तरह महाविद्यालय के गणित विभाग की यूजी समिति की गतिविधियों का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने कुल 6 गतिविधियों में विजेता रहे 40 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर प्राचार्य मनोज कुमार बहरवाल ने कहा कि गुरु शिष्यों में परस्पर संवाद परंपरा को बढाकर नवीन उपलब्धियां हासिल की जा सकती है। प्रो अनिल दाधीच ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहे हुए विद्यार्जन करने के लिए प्रेरित किया। समारोह के मुख्य अतिथि उपमहापौर नीरज जैन थे। यूजी समिति का प्रविेदन संयोजक डा पीआर परिहार ने प्रस्तुत किया। डा दिलीप नागपाल ने सभी का परिचय कराया तथा डा केजी भ्ज्ञडाना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।