अजमेर : पुलवामा आत्मघाती हमले में शहीद CRPF के 40 जवानों को दी श्रद्धाजंलि

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, एमडीएसयू समेत कई शिक्षा संस्थानों में शुक्रवार को पुलवामा हमले की छठी बरसी पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्र, छात्राओं, शिक्षकों ने पुलवामा के शहीदों के सर्वोच्च बलिदान पर दो मिनट का मौन और श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शान्ति की कामना की। साल 2019 में 14 फरवरी को आईईडी ब्लास्ट हमले में 40 सीआरपीएफ जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अध्यक्ष विनीत धानका के नेतृत्व में याद कर श्रद्धांजलि दी गई। कालेज की लाइब्रेरी के बाहर एकत्र आकर छात्र छात्राओं ने सुरक्षा बलों और जवानों के लिए वीरता भरे नारे लगाए तथा दो 2 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेन्द्र गुर्जर, विभाग कार्यालय मंत्री वीरेंद्र जड़ेजा, मोहित गहलोत, सागर रावत, मेहुल गुर्जर, पंकज बन्ना, पीयूष शर्मा, अमन, हरीश, मुकुल, सुमित, दीक्षित समेत बडी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

इसी तरह महर्षि दयानंद सरस्वी विश्वविद्यालय में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अरविंद परीक और विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारियों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर प्रो. पाारीक ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमला कियाा था जिसमें 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। इस दर्दनाक घटना के मात्र 12 दिन बाद भारतीय सैनिकों ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान से कड़ा जवाब दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियों को उन जवानों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को हमेशा याद दिलाना चाहिए, ताकि देशभक्ति का जज्बा हमेशा जीवित रहे।

विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. राजू शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि शहीद जवानों ने सर्वोच्च बलिदान देकर देश की रक्षा की। डॉ. शर्मा ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक परंपराओं में हर दिन प्रेम का दिवस होता है, लेकिन 14 फरवरी को हम काला दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि यह दिन हमारे वीर जवानों की शहादत का दिन है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ. आशीष पारीक, अतिथि शिक्षक सपना जैन, श्रुति ओझा, सुरभि अग्रवाल, रेणु जांगिड़, शोधार्थी प्रमिला प्रजापत, अंकिता खोरवाल, अनिल विजय, दीपक आडवाणी, सहित विभाग के विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पण के बाद दो मिनिट का मौन रखा।