महाकुंभनगर। महाकुंभ में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद तीर्थराज प्रयागराज की दिव्यता और भव्यता को देख अचंभित हो गए।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट समेत महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह आगे त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे और विधिवत स्नान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा प्रयागराज में महाकुंभ के महा आयोजन का हिस्सा बनने और अमृत स्नान की अनुभूति करने के लिए पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि 144 साल बाद हो रहा यह महा आयोजन भव्य है, दिव्य है और लोगों को आनंदित कर रहा है। गोवा के लोगों को यहां स्नान करने आने के लिए ट्रेन की फैसिलिटी उपलब्ध कराई है। यहां आना और इस आनंदित करने वाले क्षण का हिस्सा बनना सभी के लिए सुखद अनुभव है।
अपने अनुभव को अविस्मरणीय बताते हुए सावंत के कहा कि महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आ चुके हैं। 13 जनवरी से यह महा आयोजन शुरू हुआ था और महाकुंभ में अब तक आए कुल श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ को पार कर गई है। उन्होंने कहा कि यह इसका स्पष्ट प्रमाण है कि महाकुंभ का महा आयोजन कितना विराट है, भव्य है और लोगों को आनंदित करने वाला है।
गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि न केवल मैं बल्कि मेरा पूरा प्रतिनिधिमंडल यहां आकर बहुत प्रसन्न हैं। इसके साथ ही, उन्होंने गोवा की ओर से महाकुम्भ के सफल आयोजन का धन्यवाद देते हुए हर दिन सफलता के नए प्रतिमान स्थापित करने की कामना भी की।