डीग। राजस्थान के डीग जिले में जुरहरा थाने के गांव बमनबाड़ी में वेलेंटाइन डे की रात देवर के गोली चलाने से भाभी घायल हो गईं तथा उसके प्रेमी की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार देवर की गोली बारी में मृत युवक का नाम मंजीत (22) बताया गया है जबकि पांच गोलियां लगने से गम्भीर रुप से घायल भाभी परमजीत कौर (21) को शुक्रवार की देर रात पहले भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लाया गया लेकिन बाद में उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामले को लेकर मृतक के भाई गुलाब सिंह (24) निवासी बामनबाड़ी ने शनिवार सुबह जुरहरा थाने में शिकायत दर्ज कराते उसके भाई की हत्या के लिए गांव के ही पूरण सिंह (24) को नामजद किया है।
बताया गया कि आरोपी ने मंजीत की जंगल में शौच के लिए जाने के दौरान गोली मारकर हत्या की जबकि आरोपी इसके बाद अपने घर गया और अपने भाई जनरैल सिंह की पत्नी परमजीत को भी पांच गोलियां मार दीं।
महिला के शरीर से एक गोली आरपार हो गई, एक गोली कंधे में फंसी है, एक रीढ़ की हड्डी और दो पेट में फंसी है। दोनों घायलों को देर रात जुरहरा हॉस्पिटल पहुंचाया गया था जहां डॉक्टरों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया।
जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला परमजीत की हालत गंभीर है। उसका ऑपरेशन किया जाएगा। महिला के पेट और निचले हिस्से में गोलियां लगी हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।