जोधपुर/जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सार्वजनिक निर्माण विभाग विद्युत खण्ड-द्वितीय जोधपुर के अधिशाषी अभियन्ता दीपक कुमार मित्तल के जोधपुर, फरीदाबाद सहित कई ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की जा रही है।
एसीबी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संदिग्ध अधिकारी मित्तल के आधा दर्जन ठिकानों पर ब्यूरो की आधा दर्जन टीमों द्वारा न्यायालय से सर्च वारन्ट प्राप्त कर जयपुर, फरीदाबाद, जोधपुर, उदयपुर में सर्च जारी है। मित्तल के भाई के हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित घर पर भी सर्च कार्रवाई की गई।
सूत्रों एवं गोपनीय सत्यापन से संदिग्ध अधिकारी द्वारा राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक चार करोड़ दो लाख 14 हजार से अधिक रुपए की परिसम्पतियां वैध आय से अधिक अर्जित करना प्रकट हुआ है। संदिग्ध अधिकारी द्वारा जयपुर, उदयपुर, अजमेर एवं ब्यावर में कुल 16 भूखण्ड क्रय करने एवं निमार्ण में करोड़ों रूपए व्यय करना प्रकट हुआ।