मुंबई के ईडन गार्डंस में 22 मार्च से होगा 18वें आईपीएल का आगाज

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आगाज ईडन गार्डंस में 22 मार्च को गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू (आरसीबी) के बीच मुकाबले से होगा। वहीं 29 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार आईपीएल 18वें संस्करण का कार्यक्रम जारी किया। बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल के इस सत्र में 13 स्थानों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे। लीग कुल 65 दिनों तक चलेगी। पूरे सत्र में 12 डबल हेडर खेले जाएंगे। कोलकाता में 23 मई को दूसरा क्वालिफायर और 25 मई को फाइनल होगा।

20 और 21 मई को पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर हैदराबाद में खेला जाएगा। 23 मार्च को डबल हेडर खेला जाएगा। जहां सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) मुंबई इंडियंस (एमआई) की मेजबानी करेगी। दोपहर के मैच साढ़े तीन बजे और शाम के मुकाबले साढ़े सात बजे से शुरु होंगे। लीग चरण के समापन के बाद, प्लेऑफ हैदराबाद और कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे।

आरआर के लिए गुवाहाटी, डीसी के लिए विशाखापट्टनम और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के लिए धर्मशाला दूसरा घरेलू मैदान होगा। गुवाहाटी और विशाखापट्टनम में दो-दो मैच होंगे तो वहीं धर्मशाला तीन मैचों की मेजबानी करेगा। इस बार डीसी, एमआई और एचएसजी इस मैदान पर पंजाब के खिलाफ मैच खेलेंगे। चार से 11 मई के बीच यह मैच खेले जाने हैं। इस बार केकेआर, आरसीबी, आरआर, सीएसके और पीबीकेएस को एक तो वहीं एसआरएच, डीसी, जीटी, एमआई और एलएसजी को एक ग्रुप में रखा गया है।