यात्रियों की भीड़ प्रबंधन के लिए मैनुअल तैयार करेगी रेलवे : अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गत शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की दुर्घटना काे गंभीरता से लेते हुए रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देश के करीब 60 स्टेशनों में होल्डिंग एरिया बनाने और एक समग्र मैनुअल तैयार करने की बात कही है।

वैष्णव ने रेल मंत्रालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना को देखते हुए तय किया गया है कि देश के करीब 60 स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। जहां संभव होगा, स्थायी होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे।

इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय दो सदस्यीय कमेटी द्वारा जांच की समय सीमा और दोषियों पर कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी कोई समयसीमा नहीं रखी गई है। उनका मानना है कि जांच अधिकारियों को किसी भी बाहरी या भीतरी दबाव से मुक्त हो कर सही सही जांच करनी चाहिए और आरोपी को जवाब देने का मौका दिया जाना चाहिए। इसके बाद ही सही निष्कर्ष और कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुंभ की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शनिवार को जितनी भीड़ आ गई थी उतनी भीड़ तो मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा में भी नहीं आई थी। इसलिए इस स्थिति की कल्पना नहीं थी। शनिवार को भी 2500 एक्स्ट्रा टिकट कटने के बाद उसी हिसाब से रेलवे ने विशेष गाड़ियों का इंतज़ाम किया था।

एक सवाल के जवाब में वैष्णव ने कहा कि ऑपरेटिंग मैनुअल में समग्रता से बदलाव की जरूरत है और इसके साथ ही स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के प्रबंधन को लेकर भी एक मैनुअल बनाना होगा।

एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने माना कि स्टेशन पुनर्विकास योजना में विभिन्न स्थानों पर त्योहारों एवं कुंभ मेलों के लिए आम यात्रियों की बड़ी संख्या में आवाजाही को ध्यान में रख कर डिज़ायन तैयार करने होंगे।

नई दिल्ली स्टेशन पर किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म नहीं बदला गया था : रेलवे

रेलवे ने 20 घंटे बाद बताई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हताहतों की संख्या