मध्यप्रदेश के भिंड में सड़क दुर्घटना में 6 की मौत, 20 अन्य घायल

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में भिंड इटावा मार्ग पर जवाहरपुरा गांव के पास आज सुबह डंपर की टक्कर से लोडिंग वाहन सवार छह लोगों की मौत हो गयी और बीस अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार लोडिंग ऑटो में सवार एक दर्जन से अधिक लोग विवाह समारोह के बाद जवाहरपुरा गांव से भवानीपुरा गांव लौट रहे थे। तभी जवाहरपुरा गांव के पास यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग ऑटो को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की ग्वालियर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं बीस अन्य घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। हाइवे को सिक्सलेन बनाने की मांग करते हुए कलेक्टर, एसपी और सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जवाहरपुरा निवासी राकेश जाटव के बेटे की शादी सोमवार को थी। इसमें शामिल होने के लिए भवानीपुरा गांव से उनके ससुराल पक्ष के लोग भी आए थे। आज सुबह सभी भवानीपुरा लौटने के लिए लोडिंग वाहन में बैठ रहे थे। उनको छोड़ने आए लोग भी वहीं खड़े थे। इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान अरुण, गुड्डी, राजकुमारी, प्रद्युमन, हेमलता और सरोज के रूप में हुई है।