जयपुर। भाजपा शासित राजस्थान के बजट में इस बार कई बड़े ऐलान किए गए हैंं। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर में मेट्रो के नए फेज का काम शुरू किया जाएगा। प्रदेश के प्रमुख शहरों में हैवी ट्रैफिक को देखते हुए बालोतरा, जैसलमेर, झालावाड़, डूंगरपुर सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनेंगे। हर महीने 100 यूनिट से बढाकर 150 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा भी की गई। सरकार ने 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां करने तथा 1000 ट्यूबवेल और 1500 हेड पंप लगाए जाने का ऐलान किया है।
ये हैं प्रमुख घोषणाएं
तकनीकी संविदा कर्मचारियों अधिकारियों का अलग से कैडर बनाते हुए 1050 पद सृजित करने की घोषणा।
आगामी वर्ष में 50 हजार नए कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य।
100 यूनिट से बढ़कर 150 यूनिट बिजली प्रतिमाह निशुल्क लोगों को दिए जाने की घोषणा।
सामुदायिक सोलर प्लांट लगाने का फ़ैसला।
रोड नेटवर्क की स्थित सुधारने के लिए अतिरिक्त बजट दिया जाएगा।
प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ रूपए से विकास कार्य होंगे।
मरूस्थलीय क्षेत्र के लिए 15 करोड़ का ख़ास प्रावधान।
15 शहरों में रिंग रोड के निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसकी डीपीआर के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया।
575 करोड रुपए के लागत से जयपुर जोधपुर और कोटा की सेक्टर रोडो का होगा विकास। प्रदेश से बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाए जाने का फैसला।
जयपुर मेट्रो फेज 2 का काम पकड़ेगा रफ्तार, केंद्र सरकार के सहयोग से जयपुर मेट्रो के फेस 2 का काम होगा शुरू, 12 हजार करोड रुपए का बजट में रखा गया प्रावधान।
मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम शुरु किया जाएगा, प्रदेश में शुरूआत के लिए 150 करोड रुपए का प्रावधान किया गया।
राजस्थान में सीवरेज, ड्रेनेज का बनेगा प्लान। आने वाले 7 वर्षो में काम पूरे किए जाएंगे। सीवरेज, ड्रेनेज के लिए 12 हजार करोड रुपए का बजट में प्रावधान किया गया।
महिलाओं के लिए 500 पिंक टॉयलेट का निर्माण होगा, 175 करोड़ की लागत आएगी।
प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र पर फोकस किया जाएगा।
राजस्थान में पहले से बने औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 150 करोड रुपए का प्रावधान किया गया।
प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए 975 करोड रुपए के विकास कार्य हाथ में लिए जाएंगे।
100 करोड रुपए खर्च कर ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की घोषणा।
वार म्यूजियम जैसलमेर में विकास कार्य करवाए जाएंगे।
सामान्य की जगह एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाने की घोषणा, जिसके तहत 50 हजार वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों को एयर कंडीशन ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
गोविंद देव जी कला महोत्सव के आयोजन की घोषणा की गई।
राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने का ऐलान किया गया।
विवेकानन्द रोजगार सेवा केन्द्र खोलने की घोषणा की गई, जिसके लिए 500 करोड रूपए बजट में प्रावधान किया गया।
आगामी वर्ष में 1 लाख 25 हजार पदों पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा।
150 करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना की की घोषणा।
5 हजार करोड रूपए विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च होंगे।
बीकानेर में इनोवेशन हब बनाने की घोषणा की गई।
1500 स्कूल में बनेगी अटल टिंकरिंग लैब।
अलवर, अजमेर, बीकानेर में डिजिटल प्लेनेटेरियम बनेंगे।
अर्जुन द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को भूमि आवंटन करने की घोषणा।
नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए विद्यालयों के अंदर नई किरण नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
निशुल्क जांच योजना के लिए 3500 करोड रुपए का बजट में प्रावधान।
70 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को निशुल्क दवा की होगी होम डिलीवरी।
मां नेत्र वाउचर योजना की जाएगी शुरू, कामगारों को निशुल्क चश्में कराए जाएंगे उपलब्ध।
गंभीर एवं असाध्य रोगों के लिए 1300 करोड रुपए का प्रावधान।
फिट इंडिया के तर्ज पर फिट राजस्थान अभियान की घोषणा।
750 डॉक्टर और 1500 पैरामेडिकल स्टाफ के पद होंगे सृजित।
आदर्श ग्राम की तर्ज पर आरोग्य ग्राम बनाने की घोषणा, 11 लख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान।
जयपुर-दिल्ली-जयपुर-कोटा-जयपुर-आगरा हाईवे पर जीरो एक्सीडेंट जोन बनाए जाएंगे।
सामाजिक सुरक्षा के तहत अल्प आय वर्ग के लोगों की पेंशन बढ़ाई, अब 1250 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी।
गिग वर्कर्स और अनोर्गनाइज्ड सेक्टर वर्कर्स के लिए 350 करोड़ का प्रावधान किया गया।
प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में रानी लक्ष्मीबाई केंद्र स्थापित करने की घोषणा।
सामाजिक सुरक्षा के तहत अल्प आय वर्ग के लोगों की पेंशन बढ़ाई, अब 1250 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी।
गिग वर्कर्स और अनोर्गनाइज्ड सेक्टर वर्कर्स के लिए 350 करोड़ का प्रावधान किया गया।
प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में रानी लक्ष्मीबाई केंद्र स्थापित करने की घोषणा।
आंगनबाड़ी में सप्ताह में बच्चों को पांच दिन में दूध मिलेगाए इस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
राजस्थान नागरिक सुरक्षा अधिनियम लाने की घोषणा।
5000 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे।
पुलिस को आगामी दो वर्षों में 1000 वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 जयंती वर्ष पर सरदार पटेल साइबर क्राइम कंट्रोल केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
3 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में अटल ज्ञान केंद्र खोले जाने की घोषणा।
लोक विश्वास अधिनियम लाया जाना प्रस्तावित किया गया।
250 करोड रुपए के खर्चे से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टैबलेट दिए जाएंगे।
विभिन्न सरकारी विभागों को 450 नए वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रदेश में सभी विधानसभाओं में विधायकों के लिए जनसुनवाई करने हेतु हर विधायक के लिए 10 लाख रुपए जनसुनवाई केंद्र स्थापित करने के लिए दिए जाएंगे।
विधायकों को लैपटॉप भी दिए जाएंगे।
सभी प्राथमिक चिकित्सालय और माध्यमिक विद्यालयों में ब्रॉडबैंड सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
अग्निवीरों को फायर सर्विस में आरक्षण देने का प्रावधान किया जाएगा।