जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राज्य भजनलाल सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को सर्वस्पर्शी एवं लोककल्याणकारी बताते हुए कहा है कि बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन एवं मुख्यमंत्री भजनला शर्मा का मिशन नजर आ रहा है।
राठौड़ ने बजट प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बजट में राजस्थान के विकास का विजन और मिशन स्पष्ट दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसान के सम्मान निधि को बढ़ाकर नौ हजार करना हो या निःशुल्क बीज वितरण करना हो, या फिर सिंचाई के पर्याप्त प्रयास किए जाने हो, इन सब पर बजट में विशेष प्रावधान किए गए है। उन्होंने कहा कि जैविक खेती को प्रोत्साहन करने के साथ ही बैंलों से खेती पर तीस हजार रूपए का प्रोत्साहन सराहनीय कदम है। इससे नंदी भी बचेंगे और आवारा पशुओं से भी जनता को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सवा लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, डेढ़ लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार, 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के साथ ही दो लाख लखपति दीदी बनाने, 25 हजार सौलर दीदी बनाने की घोषणा युवाओं और महिलाओं के सपनों को साकार करती है।
उन्होंने कहा कि सड़क हो या चिकित्सा व्यवस्था, कानून व्यवस्था के लिए कदम उठाने या फिर बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रावधान राजस्थान को एक नई दिशा देने वाले है। वहीं साल की 1800 यूनिट फ्री बिजली देने का निर्णय भी लोककल्याणकारी है।
उन्होंने कहा कि पहली बार वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान में ग्रीन बजट रखकर हमारी पर्यावरणीय के प्रति प्रतिबद्धता का प्रकटीकरण किया है, जो राजस्थान को विकसित और हरियालो राजस्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस केवल घोषणाएं करती रही वहीं भाजपा काम में भरोसा करती है, इसलिए जो कहती है, वह करती भी है। ईआरसीपी के मामले में राम सेतू पर प्रभावी काम हुआ है, योजना बनाकर टेंडर कर दिए गए, कार्य शुरू कर दिया गया। इसी प्रकार हरियाणा से भी पानी मिलेगा और नर्मदा के पानी का भी उपयोग करेंगे, जिससे प्यासे कंठों को और सूखे खेतों को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बिना राजनीतिक भेदभाव के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए जिस तरह प्रावधान किए गए है, जनता की सुनवाई के लिए विधायक जन समस्या समाधान केंद्र स्थापित कर जनता को बड़ी राहत देने का कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि बजट में 2030 तक 3050 बिलियन इकोनोमी बनाने का संकल्प को साकार करने के लिए सकारात्मक कदम उठाएं है, जिससे आधारभूत ढांचागत विकास के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा, किसान कल्याण, गरीब उत्थान, महिला सम्मान और युवाओं को रोजगार के भाजपा के विचार को पुष्ट किया है। उन्होंने कहा कि बजट आठ करोड़ राजस्थानियों के विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने वाला है।
बजट में विभिन्न वर्गों को निराशा के अलावा कुछ नहीं मिला : डोटासरा
मोदी के विजन और संकल्प पत्र के वादों को साकार करेगा बजट: भजनलाल शर्मा