मुंबई। मुंबई पुलिस ने मुलुंड पश्चिम इलाके की एक बिल्डिंग की लिफ्ट में नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ के आरोप में लिफ्टमैन को गिरफ्तार किया है।
मुलुंड पुलिस के मुताबिक 12 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ की यह घटना बुधवार शाम करीब छह बजे हुई। पीड़िता बाहर से खेलकर घर लौट रही थी, उसी दौरान लिफ्ट में उसके साथ मौजूद लिफ्टमैन ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
आरोपी द्वारा किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने की जानकारी मिलने पर घरवालों ने उससे पूछताछ की। बाद में, पीड़िता के माता-पिता ने मुलुंड थाना में लिफ्टमैन विजय शांताराम शिंदे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा और पोक्सो अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।