गोविंद सिंह डोटासरा सहित विपक्ष के 6 सदस्य विधानसभा सत्र की शेष अवधि तक निलंबित

जयपुर। राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा के तृतीय एवं बजट सत्र में शुक्रवार को हुए जोरदार हंगामें के बाद विपक्ष के सदस्य गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह सदस्यों को विधानसभा के इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। डोटासरा के अलावा विधायक रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गेसावत, हाकम अली एवं संजय कुमार को सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित किया गया हैं।

हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित होने के बाद अपराह्न 4 बजे फिर शुरु होने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों से अपनी जगहों पर जाने की अपील की लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

इसके बाद मुख्य सरकारी सचेतक जोगेश्वर गर्ग नेे सदन में प्रस्ताव रखते हुए कहा कि सदन में हमेशा सौहार्द एवं तालमेल की परम्परा रही है और कई बार अधिक आक्रोश भी हो जाता हैं लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज सदन में आक्रोश की सीमाएं पार की गई और विपक्ष के सदस्य आसन की तरफ तेज एवं मतंव्य के साथ बढ़े और अध्यक्ष के नजदीक पहुंचे गए जो निंदनीय और क्षमा योग्य नहीं हैं।

गर्ग ने निवेदन किया कि प्रतिपक्ष के इस अशोभनीय एवं निंदनीय कृत्य के सदस्य गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गेसावत, हाकम अली एवं संजय कुमार को सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित किया जाए। इसके बाद इन सभी सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 24 फरवरी पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक स्थगित कर दी गई।

उल्लेखनीय है कि प्रश्नकाल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के अपने जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर विपक्ष के सदस्यों के वेल में आकर नारेबाजी एवं पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के आमने सामने हो जाने पर हुए जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित कर दी गई थी।

इससे पहले गहलोत प्रश्नकाल में जब एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे तब उन्होंने इंदिरा गांधी का जिक्र करने एवं उन्हें कांग्रेस सदस्यों की दादी कह देने को लेकर विपक्ष के सदस्य गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य सदस्य खड़े हो गए और वेल में आकर नारेबाजी करने लगे और कुछ सदस्य आसन के नजदीक पहुंच गए।