अभिनेत्री श्वेता मेनन ने की सरिस्का बाघ अभयारण्य में सफारी

अलवर। दक्षिणी भारत की फिल्मों की अभिनेत्री श्वेता मेनन शनिवार को अपने बच्चों के साथ अलवर के सरिस्का बाघ अभयारण्य में सफारी की, लेकिन उन्हें बाघ के दर्शन नहीं हुए।

अभिनेत्री श्वेता मेनन ने यहां सफारी का लुत्फ उठाने के बाद कहा कि वह अगली बार पति को लेकर आएंगी। शायद उस वक्त बाघ दिखाई दे। उन्होंने कहा कि सरिस्का के जंगल बहुत खूबसूरत हैं।

श्वेता मेनन टहला गेट से गाइड श्यामसुंदर के साथ सफारी पर निकली। उन्होंने पूरा जंगल घूमने के बाद कहा कि सरिस्का बहुत खूबसूरत है। जंगल में काफी वन्यजीव देखे हैं। इस बार टाइगर नहीं दिखा, लेकिन अगली बार आने का पूरा मन है और पति के साथ आऊंगी।

मजाक के लहजे में उन्होंने कहा कि अगली बार खुद के ‘शेर’ पति के साथ वापस सरिस्का आएंगी। असल में सरिस्का में अब पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अब टहला एवं सदर गेट से रोजाना 500 के आसपास पर्यटक आते हैं। दोनों तरफ से सफारी के दौरान टाइगर दिखाई देता है। सरिस्का में वर्तमान में 42 टाइगर, टाइग्रेस एवं शावक हैं, आगे यह कुनबा और बढ़ने वाला है।