अजमेर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को अजमेर दौरे के दौरान दौराई रेलवे अंडर ब्रिज एवं ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान दिया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुलिया की उचित गहराई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे दोपहिया एवं चौपहिया वाहन सुगमता से गुजर सकें। उन्होंने अंडरब्रिज में जलभराव की समस्या को रोकने के लिए उचित जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
उपमुख्यमंत्री ने शहर के मुख्य मार्गों की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया और क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से दूरभाष पर वार्ता कर पुलिया निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य की गति को तेज करें और प्रगति रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक अनिता भदेल, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, कलेक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौर तथा अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
किशनगढ़ के पास सुना ‘मन की बात कार्यक्रम’
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को अजमेर जिले के किशनगढ़ के पास प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मान की बात को सुना।
दिया कुमारी अजमेर और ब्यावर के दौरे के दौरान अजमेर जाते हुए रास्ते में किशनगढ़ के पास यह कार्यक्रम सुना। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि प्रकृति और वनस्पति के सामंजस्य पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह पाठ हमें प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण की ओर आगे बढ़ाता है। साथ ही बोर्ड एग्जाम पर विद्यार्थियों के स्ट्रेस को कम करने के लिए भी प्रधानमंत्री का सुझाव हम सबको आत्मसात कर उनके साथ खड़ा होना चाहिए।