गढ़ा (छतरपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सार्वजनिक मंच से ऐलान किया कि वे ना केवल मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में आएंगे, बल्कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बारात में भी शामिल होंगे।
मोदी बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मोदी ने हास परिहास करते हुए कहा कि अब तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ही सबकी ‘पर्ची’ निकालते आए हैं, पर क्या वे अकेले ही पर्ची निकालेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज बागेश्वर धाम आकर श्री हनुमान ने उन्हें भी आशीर्वाद दे दिया है और इसी के तहत उन्होंने पंडित शास्त्री की माता जी की मनोकामना की पर्ची निकाली है और उनके मन की बात को सबके सामने लेकर आए हैं।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वे ना केवल कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के लिए भी आएंगे, बल्कि पंडित शास्त्री की बारात में भी आएंगे।दरअसल इसके पहले पंडित शास्त्री ने अपने संबोधन के दौरान मोदी से आग्रह किया था कि वे भले उनके (पंडित शास्त्री के) ब्याह में ना आएं, पर कैंसर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में अवश्य आएं।
पंडित शास्त्री ने कहा था कि रविवार बागेश्वर धाम पहुंचने पर मोदी ने उनकी माता जी से मुलाकात की और कहा कि वे उनकी ‘पर्ची’ खोल रहे हैं। माता जी के मन में चल रहा है कि उनके बेटे (पंडित शास्त्री) का ब्याह हो जाए।
प्रधानमंत्री मोदी के अपनी माता जी के प्रति भाव का सम्मान करते हुए पंडित शास्त्री ने घोषणा की कि निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल के एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम पर रखा जाएगा।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में दावा किया जाता है कि वे लोगों के नाम की पर्ची खोल कर उनके मन के भाव पढ़ लेते हैं। ये पूरा संवाद इन्हीं पर्चियों के संदर्भ में था।