झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करके खुद आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने रविवार को बताया कि लीलगर मोहल्ले में घर के कमरे से रफीक रंगरेज (40) और पत्नी परवीन बानो (38) के शव बरामद बरामद किए हैं। रविवार सुबह उनके बेटे को घटना के बारे में पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शव सरकारी अस्पताल के शवगृह रखवाए गए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि संभवतया रफीक ने पहले पत्नी परवीन बानो की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की इसके बाद उसी रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद था। दो-तीन दिन पहले भी दोनों में झगड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि रफीक और परवीन तनाव में रहते थे। फिलहाल घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।