जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा में आज एक जीप और बस की भिडंत में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा इलाके में सुबह लगभग चार बजे उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से जबलपुर की तरफ जा रही एक जीप अनियंत्रित होकर रोड डिवाडर को तो़डते हुए एक बस से टकरा गई। बस जबलपुर से कटनी तरफ जा रही थी।
इस हादसे में कर्नाटक के गोकक निवासी विरुपाक्षी गुमेती, बासवराज कुराती, बालचंद्र और राजू सहित छह लोगों की मौत हुई है, जबकि सदाशिव और मुस्ताफ घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सिहोरा के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।
दो मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बाद बस चालक मौके से बस लेकर भाग गया। पुुलिस ने बस को जप्त कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।