महिलाओं को 2500 रुपए देने के मुद्दे पर आतिशी विधायकों के साथ रेखा गुप्ता से मिलीं

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अपने विधायकों के साथ महिलाओं से किए गए 2500 रुपए महीना देने के मुद्दे पर सोमवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से उनके चैंबर में मिलीं।

आतिशी ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने महिलाओं को 2500 रुपए महीने देने में हो रही देरी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा तो टूट गया, हम उम्मीद करते हैं कि आठ मार्च को महिलाओं के खाते में पहली किस्त आ जाएगी।

विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने विधायकों को शपथ दिलाई। सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। उसके बाद विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

विधायकों के शपथ के बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई। सदन स्थगित होते ही आतिशी के नेतृत्व में आम आम आदमी पार्टी के सभी विधायक मुख्यमंत्री से मिलने उनके चैंबर में पहुंचे। इस दौरान विधायकों के हाथों में तख्तियां थी, जिस पर लिखा था 2500 रुपए कब आएंगे।