अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन अजमेर जिला इकाई की और से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी होली के पावन अवसर पर श्री रसिक रंग महोत्सव फाग महोत्सव का आयोजन 9 मार्च शाम 5 बजे से विद्या सागर तपोवन, छतरी योजना, वैशाली नगर अजमेर में आयोजित किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन संस्था के जिला महामन्त्री उमेश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं व्यवस्थाओं के वितरण संबंधी अति आवश्यक बैठक संस्था जिलाध्यक्ष रमेशचंद तापड़िया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 130 देशों में प्रस्तुति दे चुके तथा पहली बार राजस्थान के अजमेर आ रहे बुलंद शहर के अगम अग्रवाल तथा एलन केरियर इंस्टिट्यूट कोटा के गोविंद माहेश्वरी मधुर वाणी में भजनों व फाग गीतों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में महिला समिति द्वारा घूंघट थीम पर नृत्य प्रस्तुति भी दी जाएगी।
बैठक में रसिक रंग महोत्सव कार्यक्रम की कार्ययोजना पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए गए तथा नवसंवत्सर पर आयोजित मेले में संस्था की और से झांकी प्रस्तुत करने, महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का वैश्य समाज द्वारा केसर तिलक लगाकर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत करने तथा वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।
फाग महोत्सव में कालीचरण दास खंडेलवाल, ओमप्रकाश मंगल, रमाकांत बाल्दी, रमेशचंद अग्रवाल, पुखराज पहाड़िया, सुनीलदत्त जैन, अमित कुमार गुप्ता, सुभाष नवाल, प्रदीप पाटनी, पवन जैन, हरीश गर्ग, सी ए संजीव गुप्ता, अशोक तोषनीवाल, डॉ राजेंद्र गोखरू व मंजूला देवी बाड़मेरी विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों को अलग अलग कार्यों की जिमेदारी दी गई है, कार्यक्रम के कोषाधिकारी राजेंद्र मित्तल होंगे तथा कूपन डायरी संयोजक प्रदीप बंसल व राजेंद्र अग्रवाल को बनाया गया है। कार्यक्रम संयोजन समिति का गठन करते हुए इस समिति में आनंद प्रकाश गोयल, मोहन खंडेलवाल, बसंत विजयवर्गीय, जगदीश झवर, सत्यनारायण भंसाली, महेंद्र जैन मित्तल, ओमप्रकाश मुरक्या, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रेमप्रकाश विजयवर्गीय, नितिन जैन, मनीष खंडेलवाल, सुभाष खंडेलवाल, नितेश बिंदल व बीपी गोयल को शामिल किया गया है।