बहुराष्ट्रीय कंपनी का कर्मचारी ब्लैकमेल करने के आरोप में अरेेस्ट

मुंबई। मुंबई पुलिस ने एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) के कर्मचारी को अपनी सहकर्मी को उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने और उससे जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चार साल पहले आरोपी ने सहकर्मी को अपने जन्मदिन समारोह में आमंत्रित किया था। इसी दौरान उसने कथित तौर पर उसके साथ जबरदस्ती की और उसका यौन उत्पीड़न किया तथा अपने मोबाइल फोन पर चुपके से उसकी तस्वीरें खींच लीं। बाद में आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता की ओर से शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।